Xiaomi Redmi 9, Upcoming Smartphones 2020 : Xiaomi का Redmi 9 के official launch से पहले संभावित price और Full specifications के बारे में जानें।
रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi अपने नए phone Redmi 9 को बाजार में उतारने के लिए तैयार हो गयी है। आधिकारिक launch से पहले आइए आपको इस फ़ोन की संभावित price और features के बारे में बताते हैं।
Xiaomi Redmi 9 Features (संभावित)
Redmi 9 के official launch से पहले इसके कुछ संभावित features के leaks सामने आए हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का Full HD LCD (1080 × 2340) with Waterdrop Notch देखने को मिल सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi 9 में octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 2GHz, Hexa Core, Cortex A55) , MediaTek Helio G80 Chipset के साथ देखने को मिल सकता है। फ़ोन के दो वैरिएंट उपलब्ध होंगे, 3GB RAM + 32GB Storage और 4GB RAM + 64GB Storage.
Also read
MicroSD की मदद से स्टोरेज को हम 51GB तक बड़ा सकते हैं। इसमें 5000 mAh की बैटरी तथा 18 वाट का fast charging के साथ आएगी।
Connectivity की बात करें तो Redmi 9 में 4G LTE, wi-fi, GPS, A- GPS, Bluetooth और USB type-C port मिलेगा। Security की बात करें तो इसमें आपको पीछे की साइड पर fingerprint sensor देखने को मिलेगा।
Xiaomi Redmi 9 Camera
Redmi 9 के बैक पैनल पर 4 rear camera दिए गए हैं, जिसका primary camera 13 mega pixels, दूसरा camera 5 mega pixels तथा तीसरा और चौथा camera 2 mega pixels का होगा।
इस फ़ोन में हमें front camera 8 mega pixels का देखने को मिल सकता है।
Redmi 9 Price In India and Color Option (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Redmi 9 दो वैरिएंट में लांच होगा 3GB RAM + 32GB storage और 4GB RAM + 64 GB storage के साथ आएगा।
Redmi 9 Price In India की बात करें तो 3GB + 32 GB की कीमत लगभग 11000 रुपए और 4GB + 64 GB की कीमत लगभग 12000 रुपये हो सकती है। Redmi 9 के तीन color option Ocean Green, Sunset Purple और Carbon Grey उपलब्ध होंगे।
Redmi 9 Design (संभावित)

GizmoChina ने Redmi 9 की एक इमेज शेयर की है जिसमें पैकिंग बॉक्स को देखा जा सकता है तथा फ़ोन के design को भी देखा जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ एक लाइन में तीन कैमरे तथा साइड में चौथा कैमरा flash के साथ फिट किया गया है। और fingerprint sensor लाइन में लगे तीन कैमरे के ठीक नीचे है।
Also read
Redmi 9 Launch Date (संभावित)
Redmi 9 के launch date को लेकर काफी विवाद चल रहा है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसे 25 June को launch किया जा सकता है। लेकिन GizmoChina को लगता है कि यह इससे पहले भी लांच हो सकता है। Xiaomi कंपनी की तरफ से Redmi 9 के लांच डेट को लेकर कोई खबर नहीं आयी है।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए जुड़े जुड़ें रहें Technical Hind के साथ।