FlashDog – GFX Tool for PUBG : जब से PUBG Mobile Game आया है तब से यह Game लोगों का पसंदीदा गेम बना हुआ है।
ऐसे में बहुत सारे लोगों को इस गेम की आदत पड़ चुकी हैं। सभी चाहते हैं कि वह हर गेम Chicken Dinner करें।लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास थोड़ा पुराना Mobile है जिसके कारण उसमें PUBG Mobile Lag की समस्या होती है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए एक Application आती है जिसका नाम FlashDog – GFX Tool for PUBG है। आज हम इसी App के बारे में जानेंगे और इसका Use कैसे करते हैं वो भी जानेंगे।
What is FlashDog / FlashDog kya hai
FlashDog एक GFX Tool है जिसका इस्तेमाल हम PUBG Mobile में Lag को खत्म करने के लिए करते हैं। इसमें Customize का Option दिया होता है
जिसमें जाकर हम PUBG Mobile के Setting को हम बदल सकते हैं।इस Setting को Apply करने के बाद PUBG Mobile बहुत ही Smooth और बिना Lag के चलता है।
Also Read :
How to Use FlashDog / Flashdog ka use Kaise kre
#1. सबसे पहले आपको Playstore से FlashDog install करना है।
#2. install करने बाद आपको इसको Open करना है।
#3. Open करने के बाद आपको Customize के Option पर क्लिक करना है।
#4. इसके बाद आपके सामने Customize Advance Setting का Option आ जायेगा ।

#5. इसके Customize Advance Setting पर क्लिक करना है क्लिक करते है आपके सामने Advance Setting खुल जायेगा ।
#6. Advance Setting में आपको नीचे दी हुई image के अनुसार Setting कर देनी है ।



#7. Setting करने के बाद आपको Back आ जाना है और नीचे PLAY NOW पर क्लिक करते ही आपका PUBG Mobile गेम Start हो जाएगा ।
यह Setting करने से आपका गेम काफी हद तक Smooth और Lag Free चलने लगेगा जिससे आपको गेम खलने में भी काफी मजा आएगा ।
हमने आपको इस GFX Tool for PUBG के बारे में इसलिए बताया है कि क्योंकि यह India में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
How to Download FlashDog-GFX Tool for PUBG / FlashDog-GFX Tool for PUBG kaise Download kre
Flash dog apk Download करने के लिए आपको अपने Playstore में जाना है और FlashDog-GFX Tool for PUBG Search करना है। आपको यह App पहले नंबर पर ही देखने को मिल जाएगी ।
आप चाहें तो नीचे दिए गए Link पर भी Click करके Download कर सकते हैं।
Link : FlashDog-GFX Tool for PUBG
Also Read :
- How To Fix Pubg Mobile High Ping Problem in 2020 | Pubg Mobile me High Ping Issue Ko Kaise Thik Kare
- PUBG Mobile में Free में UC कैसे प्राप्त करें | How to Get PUBG Mobile Free UC in 2020
Is it Safe to use FlashDog
जी हाँ दोस्तों, FlashDog का use करना बिल्कुल Safe है इसके इस्तेमाल से Account Ban होने का खतरा बिल्कुल नहीं होता है।
यह बिलकुल Safe App है यहाँ तक कि Playstore पर इसके 10M+ Downloads हैं। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना मशहूर App है।
अगर आपको FlashDog – GFX Tool for PUBG का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं । हम जितना जल्दी हो सके उसका जवाब आपको देंगे।
1 thought on “How to Use FlashDog – GFX Tool for PUBG | Flashdog – GFX Tool for PUBG ka use Kaise kre”